राहुल गांधी पहुंचे जगदलपुर, सीएम भूपेश बघेल ने किया स्वागत
- छत्तीसगढ़
- Posted On
जगदलपुर । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार सुबह 10.40 बजे विशेष विमान से दिल्ली से जगदलपुर पहुंचे। यहां सीएम भूपेश बघेल ने उनका आत्मीय स्वागत किया। उनके साथ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा सहित विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। राहुल गांधी इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ओडिशा के कालाहांडी जिले के भवानीपटना के लिए रवाना हुए।
विधायक रेख चंद जैन, महापौर जतिन जायसवाल, विधायक मोहन मरकाम, दीपक बैज, लखेश्वर बघेल, विक्रम मंडावी, पूर्व मंत्री अरविन्द नेताम, गंगा पोटाई, शंकर सोढ़ी, राजीव शर्मा, फूलोदेवी नेताम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, पुलिस महानिदेशक आईबी संजय पिल्ले, कमिश्नर धनंजय देवांगन, पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, प्रभारी कलेक्टर प्रभात मालिक ने भी फूल भेंटकर राहुल गांधी का स्वागत किया उपस्थित थे।