आफत में थी राकेश बेदी की जान, वीडियो शेयर कर बताया हाल, ‘गदर 2’ 400 करोड़ पार और ‘ओएमजी 2
- एंटरटेनमेंट
- Posted On
panchayattantra24.-छोटे और बड़े दोनों पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाले 68 वर्षीय एक्टर राकेश बेदी को हाल ही में एक बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा। खुद राकेश ने इसका खुलासा किया है। राकेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर अपनी दास्तां बयां की। वीडियो में राकेश बोलते हैं कि हम आजकल देख रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश के शिमला और उत्तराखंड में क्या हालत हो रखी है। दो हफ्ते पहले मैं भी हिमाचल प्रदेश के सोलन गया था। वहां एक एक्टिंग का लेक्चर होना था। वहां लगातार कई लैंडस्लाइड हो रहे थे। मैं वहां बुरी तरह फंस गया था क्योंकि मैन हाईवे बंद था। कुछ लोगों ने मुझे एक रास्ते के बारे में बताया जहां से निकला जा सकता था मगर उस रास्ते पर बड़ा सा पत्थर बिल्कुल मेरी गाड़ी के आगे आकर गिर गया। भगवान का शुक्र था कि वह पत्थर मेरी गाड़ी पर नहीं गिरा, वरना मेरा बचना मुश्किल था।
गाड़ी से उतरा और पत्थर हटाने की कोशिश करने लगा। इस दौरान मेरी उंगली बुरी तरह चोटिल हो गई। मुझे ऐसा लग रहा था कि उंगली कट ही जाएगी। मैं बहुत अच्छे से समझ सकता हूं कि वहां के लोगों का कितना बुरा हाल होगा। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं सब कुछ जल्दी ठीक हो जाए। उल्लेखनीय है कि राकेश बेदी ने टीवी पर श्रीमान-श्रीमती सहित कई सीरियल में लोकप्रिय भूमिका निभाई है। वे इन दिनों ‘भाभीजी घर पर हैं’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नजर आ रहे हैं।
‘गदर 2’ सहित इन चारों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धनवर्षा कर रही है। पहले इसने 8 दिन में ही 300 करोड़ कमाए और अब 12 दिनों में ही 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। यह फिल्म धीरे-धीरे ‘पठान’ के करीब पहुंच रही है। Sacnilk के अनुसार ‘गदर 2’ ने मंगलवार (22 अगस्त) को 12वें दिन 12 करोड़ रुपए के ऊपर का बिजनेस किया। इसका भारत में नेट डोमेस्टिक कलेक्शन 400.70 करोड़ जबकि ग्रॉस डोमेस्टिक कलेक्शन 477 करोड़ तथा ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन 525.41 करोड़ रुपए हो गया है। अक्षय कुमार, यामी गौतम व पंकज त्रिपाठी की 11 अगस्त को ही रिलीज हुई फिल्म ‘ओएमजी 2’ ने 12वें दिन मंगलवार को 3.20 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 120.62 करोड़ हो गया है।
हालांकि फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 10.26 करोड़ की कमाई की थी। अभिषेक बच्चन व सैयामी खेर की ‘घूमर’ 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपने 5 दिन के अंदर महज 4.09 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसने मंगलवार को मात्र 30 लाख रुपए कमाए। साउथ इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत की ‘जेलर’ का धूम मचाना जारी है। सिनेमाघरों में 10 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने मंगलवार को 13वें दिन 4.50 करोड़ रुपए की कमाई की है, जिसके बाद भारत में ये आकड़ा 291.80 करोड़ का हो चुका है। इसके साथ ही फिल्म ने दुनियाभर में 516.9 करोड़ की कमाई कर ली है।