सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' का ट्रेलर इस दिन होगा लॉन्च
- एंटरटेनमेंट
- Posted On
panchayattantra24.-सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' कई दिनों से चर्चा में है। फैंस इस फिल्म की तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में एक बार फिर सलमान खान और कैटरीना कैफ की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इसी बीच फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बरकरार रखने के लिए मेकर्स ने 'टाइगर 3' के ट्रेलर डेट का ऐलान कर दिया है 'टाइगर 3' यशराज प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जो इसी साल रिलीज हो रही है। दर्शकों को एक बार फिर 'टाइगर' और 'जोया' की केमिस्ट्री के बीच भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. फैन्स ने सलमान खान को 'पठान' में 'टाइगर' के किरदार में कैमियो करते देखा था, तभी से वे इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। इसी बीच YRF ने बताया है कि 'टाइगर 3' का ट्रेलर इसी महीने रिलीज किया जाएगा।
इस बार सलमान खान बिल्कुल अलग किरदार में नजर आएंगे. कुछ दिनों पहले 'टाइगर का संदेश' रिलीज हुआ था, जिसमें दिखाया गया था कि टाइगर यानी सलमान खान पर देशद्रोही होने का आरोप लगाया गया है। वह अपने ऊपर लगे इस दाग को मिटाने की पूरी कोशिश करते नजर आएंगे। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'टाइगर 3' हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी। यह फिल्म इस साल दिवाली में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि, फिल्म दिवाली पर या उसके आसपास रिलीज होगी, डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। मेकर्स ने फिल्म टाइगर 3 को दिवाली त्योहार पर ही रिलीज करने की बात कही है।