सीआरपीएफ पर बड़े हमले की तैयारी खुफिया एजेंसियों ने आतंकी संगठन को डीकोड किया
- दिल्ली
- Posted On
नई दिल्ली। पुलवामा में हमले के बाद आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद सेना और सुरक्षा बलों पर और हमले करने की फिराक में है। खुफिया एजेंसियों ने आतंकी संगठन के संदेश को डीकोड किया है। इसमें पता चला है कि पुलवामा की तर्ज पर जैश सुरक्षाबलों के काफिले पर और आतंकी हलमे करने की योजना बना रहा है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि जो मैसेज डीकोड किया गया है, उसमें कहा गया है कि पहले 200 किलो का खिलौना इस्तेमाल किया गया था। इस बार 500 किलो का खिलौना इस्तेमाल होगा। बताते चलें कि पुलवामा हलमे के लिए 200 किलो आरडीएक्स को स्कॉर्पियों में रखकर सीआरपीएफ के काफिले में चल रहे ट्रक से भिड़ा दिया गया था।
इसके साथ ही हरे रंग की स्कॉर्पियो के इस्तेमाल की बात भी सामने आ रही है। इस खबर के बाद सेना को अलर्ट पर रख दिया गया है। खुफिया एजेंसियों ने जैश के एक सोशल मीडिया ग्रुप की चैट में इस संदेश को डीकोड किया है।
इसमें पता चला है कि चौकीबल और तंगडार के रास्ते पर आईईडी से हमला किया जाएगा और एक तंजीम ने हरी स्कॉर्पियो इसके लिए तैयार कर ली है। बताया जा रहा है कि यह भी आत्मघाती हमला होगा। संदेश में कहा गया है कि सुरक्षा बलों को कश्मीरियों को टारगेट करना बंद करना चाहिए। इसके साथ ही और हमलों की चेतावनी भी दी गई है।
संदेश में आगे कहा गया है- युद्ध हमारे और तुम्हारे बीच में है। आओ और लड़ो, हम तैयार हैं। यह तो महज शुरुआत है। खुफिया इनपुट के अनुसार, 5-6 आतंकियों का ग्रुप घुसपैठ के लिए तैयार है वह गुरेज पर क्लियरेंस का इंतजार कर रहा है।
बताते चलें कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने इसका बदला लेने की शपथ ली है। हमले के बाद धमाके के मास्टरमाइंड सहित जैश के तीन आंतकियों को ढेर किया जा चुका है। बताते चलें कि पाकिस्तान इस हमले में अपना हाथ होने की बात से इंकार करता रहा है।