यूथ कांग्रेस ने जारी की प्रवक्ताओं की सूची संजीव शुक्ला को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया
- रायपुर
- Posted On
रायपुर। यूथ कांग्रेस ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर मीडिया टीम का गठन किया है। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद यादव ने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं और राज्य प्रवक्ताओं के अलावा नेशनल रिसर्च कोआर्डिनेटर और मीडिया पैनलिस्ट की नई नियुक्तियों की सूची जारी की है। छत्तीसगढ़ के युवा नेता संजीव शुक्ला को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। इससे पहले संजीव छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रवक्ता थे। इसके साथ ही विपिन मिश्रा और शेख मुसीर को स्टेट मीडिया कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी है। केशव चंद ने सभी को बधाई देते हुए ट्वीट किया है कि हमें विश्वास है कि आप अपनी संबंधित मीडिया टीमों को लोगों की आवाज उठाकर नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. बधाई हो.”