Friday, 14 March 2025

विधानसभा में उठा प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव का मामला

दुर्ग  । दुर्ग निगम के 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट में विगत दिनों क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ था । दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने विधानसभा में यह मामला उठाते हुए विभागीय मंत्री के संज्ञान में लाया। मामले में विभागीय मंत्री ने कार्रवाई की बात कही है।
विधायक अरुण वोरा ने विधानसभा में दुर्ग निगम क्षेत्र में चल रहे अमृत मिशन के कार्यों की धीमी रफ्तार का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और शंकर नाला निर्माण की धीमी रफ्तार से भी जनता परेशान है।
विधायक ने कहा कि दुर्ग निगम क्षेत्र में निर्माण कार्यों को पूरा करने के नाम पर अधिकारी फोटोसेशन की रस्म अदायगी कर रहे हैं। निर्माण कार्यों के नाम पर करोड़ों रुपये का भुगतान भी हो रहा है लेकिन काम नजर नहीं आ रहा है।
पीएम आवास योजना के हितग्राहियों का मकान अधूरा है उन्हें दूसरे किश्त की राशि नहीं मिल रही है। अमृत मिशन में गली-मोहल्ले की खोदाई कर पाइप लाइन बिछाई गई है लेकिन लोगों को नल कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। विधायक ने बारिश से पहले सभी निर्माण कार्य पूरा कराए जाने की मांग की।

  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed