व्यापारी के घर में निकला 8 फीट विशाल काय अजगर,नहीं देखा होगा इतना डेंजर दृश्य
- बिलासपुर
- Posted On

panchayattantra24.-कोरबा। जिले में लगातार सांप निकलने का सिलसिला जारी हैं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर सांप निकलने के कारण लोगों में डर बना रहता हैं. ताजा मामला आज सीतामढ़ी के एक व्यापारी के घर देखने को मिला. जहां विशाल काय अजगर देखने के बाद हड़कप मच गया।
बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी के बोरा व्यापारी के घर में काम करते वक्त घर वालों की नज़र बोरे के ऊपर बैठे एक विशाल काय 8 फीट के अजगर पर पड़ी. इसके फौरन बाद इसकी जानकारी वन विभाग के स्नैक कैचर को दी गई. मौके पर पहुंचे स्नैक कैचर ने सावधानी से रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया. इस दौरान अजगर गुस्से से लगातार स्नैक कैचर को काटने का प्रयास करता रहा, फिर भी उसे नहीं छोड़ा और आखिरकार अजगर को बोरे में डालने में कामयाब हुए. इसके बाद घर वालों ने राहत भरी सांस ली. फिर अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया।