बच्ची के रोने पर पति की नींद खुली तो पत्नी की उठकर कर दी पिटाई
- बिलासपुर
- Posted On

panchayattantra24.-बिलासपुर। बच्ची की रोने की आवाज से पति की नींद खुली तो उठकर पत्नी की पिटाई कर दी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। डीपी विप्र कॉलेज के पीछे धोबी चाल निवासी आरती चौधरी का शीतला मंदिर के पास मकान है। वे गृहिणी हैं।
21 नवंबर की सुबह 10.45 बजे घर में थी। पति सो रहे थे। बच्ची रो रही थी। पति की नींद खुल गई और बच्ची को चुप नहीं करा रही हो कहकर उठे और गाली गलौज करने लगे। वह वह घर से बाहर गली की ओर भागी तो पति बाहर आकर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की।