देर रात लगी भीषण आग, पंजाब नेशलन बैंक के रिकार्ड रूम में रखे दस्तावेज जलकर खाक
- रायपुर
- Posted On
रायपुर । राजधानी के मोतीबाग चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक देर रात अचानक भीषण आग लग गई। जिसके बाद दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है आग इतनी तेज थी कि रिकार्ड रूम में रखे दस्तावेज जलकर खाक हो गए।
\ बैंक में ताला लगा होने के कारण रात दो बजे लगी आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मियों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग बुझाने के लिए कांच तोड़कर दमकलकर्मी को घुसना पड़ा। जैसे तैसे फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं आज से आम लोगों के लिए बैंक को बन्द कर दिया गया है।