मिग-21 से पैराशूट से जमीन पर उतरने के दौरान अभिनंदन को रीढ़ और पसली में चोट आई मेडिकल जांच में खुलासा
- दिल्ली
- Posted On
नई दिल्ली । पाकिस्तान में स्थानीय लोगों के हमले से विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को चोट जब वह गुलाम कश्मीर में विमान से उतरे थे। इस दौरान उनकी पसली में चोट आई। वह इस समय दिल्ली छावनी में अनुसंधान और रेफरल अस्पताल में जांच और उपचार से गुजर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक एमआरआई स्कैन में कोई बग नहीं मिला है, लेकिन रीढ़ के निचले हिस्से में चोट है। माना जा रहा है कि यह चोट उन्हें मिग-21 से अलग होकर पैराशूट से जमीन पर उतरने के दौरान लगी होगी।
सूत्रों के मुताबिक पैराशूट से नीचे उतरने के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया था। इस दौरान उनकी पसली में चोट लग गई थी।
फिलहाल अस्पताल में उनके कुछ और चेकअप और उपचार होने बाकी हैं। बता दें कि पीओके में उतरने के बाद स्थानीय लोगों ने विंग कमांडर को घेर लिया था और कुछ लोगों ने उनसे हाथापाई की थी। इस दौरान उनको पसली में चोट लगने की बात सामने आई है।
पीओके में गिरे पर हौसला नहीं खोया
पुलवामा में 14 फरवरी को 40 जवानों के शहीद होने का बदला लेने के लिए वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश का आतंकी अड्डा तबाह किया था।
उसके जवाब में पाक वायुसेना ने 27 फरवरी को एफ-16 लड़ाकू विमान से जम्मू-कश्मीर में भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला किया था।
तभी विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों को खदेड़ा और एक एफ-16 को मार गिराया था। इस दौरान अपना मिग-21 क्रैश होने के कारण वह विमान से कूद गए थे।