सुरक्षा बल के जवानों ने लोहा चोरी करते, एक ही नंबर के दो ट्रकों को पकड़ा
- बस्तर
- Posted On

panchayattantra24.-बस्तर। जिले के नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील प्लांट से लोहा चोरी का मामला सामने आया है. प्लांट में शातिर तरीके से प्लान कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था।
सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने लोहा चोरी करते हुए एक ही नंबर के दो ट्रकों को पकड़ा है. उसके बाद मामले की सूचना नगरनार थाने में दी।
सीआईएसएफ के जवानों को चोरी का शक तब हुआ जब माल वाहक ट्रक में लोहा ओवरलोड प्राप्त हुआ. इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। इस बीच दोनों ट्रक के चालक मौके से फरार हो गए. एनएमडीसी के सुरक्षा अधिकारियों ने घटना को लेकर नगरनार थाने में एफआईआर दर्ज कराई. मौके पर पंहूची पुलिस ने चोरी में उपयोग हो रहे वाहनों को जब्त कर लिया है।