रायपुर। छत्तीसगढ़ के उद्यमियों के लिए इनाम जीतने का मौका है। आंत्रप्रोन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए छत्तीसगढ़ के मूलत: वे उद्यमी जो अपने स्वयं का बिजनेस करते हैं, आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नाम आमंत्रित करने की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरु हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च तक चलेगी। बता दें कि रायपुर में लगातार दूसरी बार यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पुरस्कार वितरण समारोह 4 मई को होगा। पुरस्कार का चयन एक्सपर्ट द्वारा किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ चैप्टर की ओर से श्री रमेश अग्रवाल, प्रशांत धाड़ीवाल, अमित अग्रवाल एवं पंकज शारडा,आनंद सिंघानिया ने संयुक्त रुप से जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के स्वामित्व और नवाचार उद्यमियों को पहचान दिलाने के उद्देश्य से एक साझा प्रोग्राम कर रहे हैं। जिसमें दो केटेगरी रखे गए है। पहला व्यक्तिगत जिसमें तीन अवार्ड और दूसरा कंपनी स्तर पर होगा इसमें पांच अवार्ड रखे गए है। आंत्रप्रोन्योर्स ऑर्गेनाइजेशन (ईओ) के वेबसाइट पर नाम पंजीयन कराने की सारी जानकारियां उपलब्ध है और पंजीयन भी ऑन लाइन ही करना है।
उद्देश्य भी है कि छत्तीसगढ़ के इन उद्यमियों ने कितना व्यवसाय, इस क्षेत्र में कितना विकास किया है, नये उद्यमियों की स्थिति क्या है, व्यवसाय का संचालन के लिए कुशल नेतृत्व की क्षमता कितनी है, इसमें कहां तक वे सफल रहे, सामाजिक दायित्वों का कहां तक निर्वहन किया है, कार्पोरेट प्रशासन और स्थिरता के क्षेत्र में उनका क्या योगदान रहा है यह सब कुछ उनके द्वारा दी गई जानकारी से सामने आ जाएगा जो उद्यमी इस अवार्ड प्रोग्राम के लिए अपना नाम दर्ज कराएंगे। इससे एक-दूसरे की सफलता व कमियों को जानने का अवसर भी मिलता है जो कि स्पष्ट रुप से कहीं न कहीं उनके व्यवसाय के प्रदर्शन, उद्यम और अर्थव्यवस्था को प्रभावित करता है।
आंत्रप्रोन्योर्स ऑर्गेनाइजेशन के बारे में -
आंत्रप्रोन्योर्स संगठन (ईओ) एक वैश्विक और गैर लाभकारी संगठन है। जिसके साथ 13000 से भी अधिक इंटरप्रेनर्स जुड़े हुए है। संगठन का कामकाज 181 चेप्टर के माध्यम से 57 देशों में फैला हुआ है। 1987 में स्थापित ईओ, अग्रणी आंत्रप्रोन्योर्स को सीखने एवं बढऩे के लिए उत्प्रेरक के तौर पर काम करता है जिससे वे ना सिर्फ व्यवसाय बल्कि उससे परे भी बेहतर सफलता हासिल कर सकें।