शहीद जवान का पार्थिव शरीर बालोद पहुंचा ग्रामीणों की आंखें हुई नम, जवान को दिया गया गॉड ऑफ ऑनर

बालोद । जम्मू कश्मीर में शहीद हुए छत्तीसगढ़ के जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके गांव पैरी पहुंचा । शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए सभी ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ग्रामीणों की आखें नम थी । शहीद जवान को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया । थोड़ी देर बाद शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी। इस मौके पर मंत्री अनिला भेड़िया और विधायक कुंवर सिंह निषाद भी मौजूद रहे । बता दें कि कल दिनेश कुमार जम्मू में बर्फ में दबने के कारण शहीद हो गए थे।
जवान की 10 महीने पहले हुई थी शादी - जवान की 10 महीने पहले मई में ही शादी हुई थी । पहले वो गांव में ही पोस्ट मास्टर था । देश भक्ति की भावना से प्रेरित होकर वो 2014 में सेना में भर्ती हुआ था । उनकी पहली पोस्टिंग उत्तराखंड में थी । 2017 से वो जम्मू में पदस्थ था ।

R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed