प्रत्याशियों के नाम जल्द तय होंगे युवाओं को दी जाएगी प्राथमिकता - सीएम भूपेश बघेल
- रायपुर
- Posted On
रायपुर । सीएम भूपेश बघेल दिल्ली से रायपुर लौट आए हैं। रायपुर पहुंचने के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन के लिए कल चुनाव समिति की और आज स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। सीएम ने कहा कि जल्द ही प्रत्याशियों का चयन कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार नए और युवा चेहरे को प्राथमिकता दी जाएगी।
इसके साथ ही बघेल ने अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारी सरकार को आए तो सिर्फ दो महीने हुए हैं। उससे पहले तो यहां बीजेपी की सरकार थी। शाह को बताना चाहिए कि नक्सलवाद क्यों बढ़ा। बता दें कि गुरुवार को प्रदेश के दौरे पर आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार जहां आती हैं वहां नक्सलवाद आता है।