दुर्ग बस स्टैंड के पास एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की मौत
- दुर्ग
- Posted On
panchayattantra24.-दुर्ग। दुर्ग में बस स्टैंड के पास एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि स्कार्पियो चालक ने अचानक दरवाजा खोल दिया। इससे बाइक सवार उससे टकरा कर गिरा और बगल से गुरज रहे ट्रेलर के नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान हेमंत केसरिया भिलाई कैंप वन निवासी के रूप में हुई है। हेमंत के भतीजे ने बताया कि वो भिलाई स्टील प्लांट में इंजीनियर है। उसके चाचा हेमंत केसरिया ठेकेदार थे। रविवार को वो सरमढ़ा इंडस्ट्रियल एरिया लेबर पेमेंट करने गए थे। वहां से भिलाई अपने घर लौट रहे थे।
दोपहर में वो जैसे ही बस स्टैंड के पास स्थित चौक के पास से गुजर रहे थे बगल से खड़ी स्कार्पियो के चालक ने गाड़ी का दवाजा खोल दिया। इससे हेमंत की बाइक उससे टकराकर गिर गई और हेमंत उसी समय गुजर रहे ट्रेलर के नीचे आ गए। ट्रेलर हेमंत के ऊपर से गुजर गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए बीएम शाह हॉस्पिटल भिलाई पहुंचाया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को लाल बहादुर शास्त्री स्थित मरचुरी में रखवाया गया। सोमवार को पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया। दुर्ग कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।