बीजेपी संसदीय चुनाव बोर्ड की बैठक आज, पूर्व CM रमन सिंह, विक्रम उसेंडी, कौशिक समेत कई नेता दिल्ली रवाना
- रायपुर
- Posted On
रायपुर । लोकसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी संसदीय चुनाव बोर्ड बैठक दिल्ली में होनी है। बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन महामंत्री पवन साय आज दिल्ली रवाना हो गए हैं। दिल्ली जाने के पूर्व रमन सिंह ने कहा कि हम सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने प्रत्याशियों के नामों को लेकर कहा कि इसको लेकर पैनल दिल्ली भेज दिया गया है।
सभी पैनल में मौजूदा सांसद के साथ - साथ तीन से सात दावेदारों के नाम शामिल हैं। वहीं प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने बताया कि सोमवार को बीजेपी संसदीय चुनाव समिति की बैठक होनी है। जिसमें प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए जा सकते हैं। बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव होना है।