जोगी कांग्रेस को एक और झटका, पार्टी प्रवक्ता नितिन भंसाली ने दिया इस्तीफा
- रायपुर
- Posted On
रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले जेसीसीजे को बड़ा झटका लगा है। जेसीसीजे के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। भंसाली ने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक अजीत जोगी को सौंपा है। भंसाली ने प्रमुख प्रवक्ता, पदेन कोर कमेटी सदस्य, स्टार प्रचारक, और रायपुर शहर और ग्रामीण के जिला अध्यक्ष पद के साथ-साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव के पहले नितिन भंसाली का इस्तीफा जोगी पार्टी के लिए बड़ा झटका है। इसके पहले हाल ही में पार्टी के पांच बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था।