मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी के नामांकन रैली में शामिल हुए
- छत्तीसगढ़
- Posted On
panchayattantra24.-महासमुंद। ढोल-नगाड़े और गाजों-बाजों के बीच अपार जनसमूह के साथ रैली निकालकर महासमुंद की भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस नामांकन रैली में शामिल हुए। नामांकन रैली में छत्तीसगढ़िया संस्कृति की झलक दिखाते लोक कलाकारों का नृत्य आकर्षण का केंद्र था। गाजे-बाजों में छत्तीसगढ़िया धुन पर थिरकते छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों के साथ महासमुंद की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। लगभग डेढ़ किमी हुजूम के साथ भाजपाइयों का जमावड़ा लगा रहा। जय श्रीराम, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और अबकी बार 400 पार जैसे नारों के उद्घोष के साथ निकली रैली का दृश्य विहंगम था।