छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश होंगे जस्टिस प्रशांत मिश्रा
- रायपुर
- Posted On
रायपुर। जस्टिस प्रशांत मिश्रा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए प्रभारी कार्यवाहक चीफ जस्टिस होंगे। वे चीफ जस्टिस अजय त्रिपाठी का स्थान लेंगे। जस्टिस त्रिपाठी को नवगठित लोकपाल का मेंबर बनाया गया है। उनके लोकपाल मेंबर बनने के बाद चीफ जस्टिस का पद हाईकोर्ट में खाली हो गया था। इस संबंध में केन्द्र सरकार के विधि एवं कानून मंत्रालय से कल आदेश जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ के चीफ जस्टिस के रुप में जस्टिस प्रशांत मिश्रा तब तक प्रभारी कार्यवाहक चीफ जस्टिस की भूमिका में रहेंगे जब तक इस पद पर कोई स्थाई नियुक्ति नहीं हो जाती। जस्टिस मिश्रा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के सबसे सीनियर जस्टिस हैं।