DKS घोटाला मामले में पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए पुनीत गुप्ता, वकील ने मांगा 20 दिन का समय
- रायपुर
- Posted On
रायपुर । डीकेएस में 50 करोड़ घोटाले मामले में आज पूर्व अध्यक्ष पुनीत गुप्ता को पुलिस के समक्ष पेश होना था। लेकिन वे पेश नहीं हुए। अपनी जगह उन्होंने अपने वकील को भेजा। पुनीत गुप्ता के वकील ने स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला देकर पुलिस से 20 दिन का समय मांगा। उन्होंने 20 दिन बाद बयान दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।पुनीत गुप्ता पर 50 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का केस है दर्ज। इस मामले में पुलिस ने पुनीत गुप्ता को नोटिस देकर 27 मार्च तक बयान देने के लिए कहा था। बता दें कि डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मशीनों की खरीदी में 50 करोड़ की धांधली और भर्ती में अनियमितता की जांच के दौरान अब तक 20 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें परचेस कमेटी में शामिल डॉक्टर, वेंडर व पूर्व अधीक्षक के करीबी भी शामिल हैं।