मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग बच्ची से गलत काम करने वाला आरोपित गिरफ्तार
- बस्तर
- Posted On

panchayattantra24-जगदलपुर। जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र में एक फेरी वाले ने मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग बच्ची के साथ गलत काम करने का प्रयास करने दाौरान लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी आसिब अली उर्फ भूरा उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले का रहने वाला है। भानपुरी थाना प्रभारी राकेश राठौर ने बताया कि आरोपी आसिब अली उर्फ भूरा उम्र 19 वर्ष निवासी फैजगंज बेहटा मुस्तफा कॉलोनी वॉर्ड 03 जिला बदायू के द्वारा जगदलपुर में कई महीनों से फेरी लगाने का काम कर रहा था। आरोपी भानपुरी में मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर उसके साथ गलत काम करने की नियत से उसे अपने साथ ले गया, ऐसे करते हुए लोगों ने उसे देख लिया। लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल दाखािल कर उसके वाहन को जब्त कर लिया है।