पीएम मोदी के संबोधन से पहले थम गई थी देश की सांसें, लोग गूगल पर सर्च कर रहे थे
- दिल्ली
- Posted On
नई दिल्ली । हिंदुस्तानवासियों के लिए आज की सुबह भी आम दिनों की तरह ही थी। ऑफिस जाने की तैयारियों के बीच अचानक करीब 11.25 पर एक मैसेज से लोग चौंक गए। यह मैसेज था प्रधानमंत्री मोदी का। उन्होंने ट्वीट किया था कि वह 11.45 से 12 के बीच एक अहम संदेश लेकर आ रहे हैं। लोगों के दिमाग में नोटबंदी से लेकर एयर स्ट्राइक तक की अचानक मिली खबरें कौंध उठी। लोग तुरंत गूगल पर सर्च मोड में आ गए और तमाम तरह की पीएम से जुड़ी घोषणाओं को खोजने लगे।
लोकसभा के मतदान में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, ऐसे में पीएम मोदी के ट्विट ने भारतवासियों में एक सनसनी पैदा करदी। हर किसी के जेहन में यही सवाल उठ रहा था कि आखिर पीएम के मन में क्या चल रहा है? क्योंकि पिछले पांच साल में पीएम मोदी ने जब भी देश के नाम संबोधन दिया है। मामला देश की सुरक्षा से ही जुड़ा रहा है। लोग सोंचने लगे की नोटबंदी और एयर स्ट्राइक के बाद अब आगे क्या। लोग कयास लगा रहे थे कि चुनाव के नजदीक होने की वजह से यह घोषणा राजनीति से जुड़ी नहीं हो सकती है।
इस दौरान लोगों ने गूगल पर नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और यहां तक की दाउद की भी खोज-खबर ली। एक यूजर ने ट्वीट किया कि मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा यदि पीएम मोदी दाउद को भारत ले आएं।
ठीक 12 बजकर 25 मिनट पर पीएम ने अपने वादे के मुताबिक बेलना शुरू किया और कहा कि भारत ने अब अंतरिक्ष में लड़ने में भी महारत हासिल कर ली है। उसके बाद उन्होंने भारत को मिली सफलता का जिक्र किया।