ट्वीट कर पीएम मोदी पर कसा तंज कहा फकीर जी हिमालय जाएं - सीएम भूपेश बघेल
- रायपुर
- Posted On
रायपुर । छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। सीएम ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर वार किया है। उन्होंने लिखा है "गरीब से न्याय गरीब को आय अब होना है सिर्फ 'न्याय' 'फकीर जी' हिमालय जाएं। बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में घोषणा किया था कि अगर केंद्र में उनकी सरकार आती है तो वह गरीबों को प्रति महीने 6 हजार रुपए देंगे। इसे उन्होंने न्याय योजना का नाम दिया है।
बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों में लोकसभा का चुनाव होना है। पिछले साल यहां पर 11 सीटों में से बीजेपी को 10 सीटें मिली थी। हालांकि इस बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं। कांग्रेस की पूरी कोशिश है कि इस बार रिकार्ड सुधारा जाए और प्रदेश की अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल किया जाए।