मिर्ची पाउडर छिड़क कर व्यापारी से दिनदहाड़े लूट, पॉइंट बनाकर आरोपी की तलाश जारी
- बिलासपुर
- Posted On
जांजगीर-चाम्पा।. आँखों में मिर्ची पाउडर छिड़क कर व्यापारी से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना में 4 युवकों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. डभरा थाना पुलिस बल आरोपी की तलाश में जुट चुकी है. व्यापारी का नाम कमल अग्रवाल बताया जा रहा है. व्यापारी खरसिया का रहने वाला है. कमल अग्रवाल डभरा क्षेत्र में पैसा कलेक्शन के लिए आया हुआ था
4 युवकों ने व्यापारी कमल अग्रवाल को डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरा के पास रास्ते में रोक लिया. आँखों में मिर्ची पाउडर छिड़क कर पैसों से भरे बैग को लेकर फरार हो गए. लुटेरों ने व्यापारी से मोटी रकम लूटने की फ़िराक में दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया है. हालाँकि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैग में सिर्फ 73 हजार रुपए थे. डभरा थाना पुलिस मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है