जनकल्याण की योजनाओं बंद करने को आतुर है कांग्रेस - धरमलाल कौशिक
- रायपुर
- Posted On
रायपुर । दाल-भात के बारे में बात करते हुए पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि योजना से गरीब लोगों को भोजन मिलता था, लेकिन राज्य सरकार ने इसे बंद कर दिया है। यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि रमन सरकार की बड़ी उपलब्धि रही है। हमारी मांग है कि भूपेश सरकार इस योजना को निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर जारी रखे। भाजपा योजना को दोबारा शुरू करने का विरोध नहीं करेगी। पत्रकार वार्ता में धरमलाल कौशिक ने दाल-भात योजना के बंद होने के लिए भूपेश बघेल की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने हमेशा इस योजना के लिए सहायता दी, लेकिन राज्य सरकार इस बार केंद्र के सामने योजना को ठीक से रख ही नहीं पाई।
इसके कारण राज्य सरकार विफल हो रही है और अपनी विफलता का ठिकरा राज्य सरकार केंद्र पर फोड़ रही है। कौशिक ने कहा कि कांग्रेस जनकल्याण की योजनाओं को इस तरह बंद करने पर आतुर है। इससे समझ आता है कि उसकी नीयत ठीक नहीं है। उनका कहना है कि हो सकता है आगे आगे नमक और चना देने की योजना भी बंद कर दी जाए। उधर, धरमलाल कौशिक ने यह भी कहा कि रमन सरकार ने प्रदेश की खुशहाली के लिए इतने काम किए कि गिनाए नहीं जा सकते लेकिन अगर कांग्रेस सरकार यह सोचकर योजना को बंद कर रही है कि रमन सरकार और मोदी सरकार में योजना शुरू की गई थी, तो यह बहुत ही गलत है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आने वाले समय आर्थिक संकट की स्थिति दिखाई दे रही है, क्योंकि सरकार पूरी तरह से कर्ज में डूब गई है। कर्मचारियों को वेतन देने के लाले पड़ जाएंगे।