आर्थिक अनियमितता का हुआ उजागर, महिला सरपंच गिरफ्तार
- बस्तर
- Posted On

panchayattantra24.-बस्तर । जगदलपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक महिला सरपंच को जेल भेजा गया है। इस खबर के सामने आने के आबाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। महिला सरपंच को आर्थिक अनियमितता को लेकर जेल भेजने के साथ ही 20 दिनों के भीतर दस्तावेज और गबन की राशि जमा करने के निर्देश दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बस्तर विकासखंड के ग्राम पंचायत भानपुरी की महिला सरपंच के खिलाफ 2017 से 2023 के बीच 54 निर्माणकार्यों में लाखों रुपए की आर्थिक अनियमितता की शिकायत की गई थी। इस मामले में जब जांच की गई तो पाया गया कि, 2017 से 2023 के बीच 54 निर्माणकार्यों में लाखों रुपए के गबन के आरोप सहीं थे। इसके बाद बस्तर SDM में बड़ा फैसला लेते हुए महिला सरपंच को जेल भी दिया है। इसके साथ ही SDM ने महिला सरपंच को 20 दिनों के भीतर दस्तावेज और गबन की राशि जमा करने के भी निर्देश दिए हैं।