रजत कुमार को निःशक्तजन विकास निगम का बंध संचालक बनाया
- रायपुर
- Posted On
रायपुर भारतीय प्रशासनिक सेवा-2005 के आईएस रजत कुमार को निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपते हुए प्रबंध संचालक बनाया गया है. इस संबंध में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से आदेशानुसार सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह के हस्ताक्षरित आदेश जारी किया गया है।
आईएस रजत कुमार अपने वर्तमान पद पर बने रहेंगे. वर्तमान में उनके पास समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी है. वे समाज कल्याण विभाग में अभी संचालक के पद पर प्रशासनिक सेवा दे रहे हैं ।