कांग्रेस के नाम पर जबरन चंदा वसूली करने का आरोप, पंडरी थाने में मामला दर्ज
- रायपुर
- Posted On
रायपुर । कांग्रेस के नाम पर चंदा वसूली करने की खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक कांग्रेस के नाम पर चंदा वसूलने के मामले में पंडरी थाने में शिकायत दर्ज की गई है। एक कारोबारी ने यह शिकायत दर्द कराई है। कारोबारी का आरोप है कि महेश कंकरवाल नाम का व्यक्ति कांग्रेस के नाम पर उससे चंदा वसूलता है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता है। इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों में लोकसभा का चुनाव होना है। जबकि परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे।