कार की ठोकर से बाइक सवार युवक 10 फीट उछला, मौत
- छत्तीसगढ़
- Posted On

panchayattantra24.-गरियाबंद । जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार car ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार की ठोकर से बाइक सवार युवक उछलकर 10 फीट दूर जा गिरा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. यह हादसा फिंगेश्वर सूखा नदी के पास हुआ. इस हादसे में बाइक सवार फिंगेश्वर निवासी वीरेंद्र ध्रुव की मौत हो गई. वहीं बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना के बाद कार चालक फरार हो गया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है.