सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले ट्रैफिक जवान हुए सम्मानित
- छत्तीसगढ़
- Posted On

panchayattantra24.-बलौदाबाजार। बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले यातायात पुलिस स्टाफ एवं गुड सेमेरिटन को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ग्राम रवान-अर्जुनी के मध्य हाईवा-ट्रक एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों के लिए एक-एक पल था बहुत कीमती, जिसमें स्थानीय लोगों एवं पुलिस की टीम द्वारा दोनों घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला गया। सम्मानित टीम द्वारा मजबूत आपसी समन्वय का परिचय देते हुए हाइड्रा की मदद से दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क मार्ग से हटाया एवं यातायात को सुगम बनाया गया।