कार के साथ पकड़ाए, एटीएम एक्सचेंज गिरोह के 2 आरोपी
- छत्तीसगढ़
- Posted On

panchayattantra24.-बालोद । एटीएम एक्सचेंज गिरोह के 2 आरोपी पकड़े गए है। नेमीचंद साहू रिपोर्ट दर्ज कराया था कि माता चित्ररेखा बाई के एसबीआई बैंक शाखा डौण्डीलोहारा के खाता क्रमांक XXXXXXXXX के जारी किए एटीएम कार्ड से बैलेस चेक करने डौण्डीलोहारा आया था। इंडिया वन एटीएम के कमरा के अंदर प्रार्थी अपने एटीएम से पैसा चेक रहा था उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति उसके साइड में खड़ा था जो ऐसा रकम नहीं निकालते है नही तो तुम्हारा पूरा रकम निकल जाएगा कहकर बोलने के बाद उसके एटीएम कार्ड को मांग लिया और उसके एटीएम कार्ड को बदली कर अपने पास रखे एटीएम को उसे देकर वह अपने चार पहिया वाहन से चला गया।
एटीएम को कब बदली किया उसे पता नहीं चला बाद में उसे उसके मोबाईल नंबर में पैसा दुसरे व्यक्ति के द्वारा निकालने का मैसेज आने पर मुझे पता चला जो उसके मां का खाता क्रमांक XXXXXXXXX से अलग-अलग 6 बार रकम निकाला गया है कुल जुमला रकम 75009 रूपये को अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर रकम निकाल लिया है। शिकायत पर टीम द्वारा घटना स्थल जाकर वहा आसपास दुकान दारों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर अज्ञात आरोपी द्वारा ब्लैक कलर के टी शर्ट में इंडिया एटीएम मशीन डोंडिलोहारा में प्रार्थी के साथ सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा था जिसे प्राप्त कर लोहारा रोड पर लगे सीसीटीवी को त्रिनयन एप के मदद से सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज को देख उसका बारीकी से एनालिसिस कर संदिग्ध कार को चिन्हांकित कर प्रार्थी के बैंक डिटेल जिसमे रकम किन किन एटीएम से निकाला गया है की जानकारी तत्काल बैंक से प्राप्त कर देवरी के एसबीआई एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर संदिग्ध कार का जहा जहां से गया है उसका सीसीटीवी फुटेज को देखने पर राजनांदगांव तरफ जाना और बैंक डिटेल से बम्लेश्वरी पेट्रोल पंप से एटीएम स्वाइप कर रकम निकालने की जानकारी होने से संदिग्ध कार को फॉलो किया गया ।
कल रात्रि मुखबिर से सूचना मिला की एक सफेद कलर की स्विफ्ट कार बालोद से लोहारा की ओर तेज रफ्तार से जा रही थी जिसे थाना प्रभारी डोंडी लोहारा स्टाफ और साइबर सेल टीम बालोद द्वारा चेकिंग प्वाइंट पर रोका गया जिसे पूछने पर दुर्ग से आना और राजनांदगांव जाना बताया संदिग्ध लगने से जिसकी कार को चेक करने पर बहुत सारे अलग अलग बैंक के एटीएम कार्ड मिला जिसे मौके पर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना मूल निवास यूपी का होना बताया और एटीएम एक्सचेंज करके फ्रॉड करना और 06/07/24 को बालोद से डोंडी लोहारा आना और एक व्यक्ति से एटीएम कार्ड बदलकर उसके एटीएम से 75000 रूपए निकालना बताया और कुछ दोनो से राजनादगांव, धमतरी,तिल्दा,महासमुंद बालोद के जिले में जाकर एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी किया गया है ।