अवैध शराब,जुआ,सट्टा खेलाने वालों पर पुलिस ने की कार्यवाही, सटोरिए गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़
- Posted On
panchayattantra24.-धमतरी । पुलिस द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा खेलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी नगरी द्वारा दो अलग अलग जगहों पर दो सटोरियों को सट्टा पट्टी सहित सट्टा लिखते नगरी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल बंजारे पिता बल्लू बंजारे उम्र 21 वर्ष वार्ड क्रमांक 13 बाजार पारा नगरी थाना नगरी जिला धमतरी द्वारा नगरी के बस स्टैण्ड चौराहा के पास में आम जगह पर लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर रुपए पैसे की हार जीत की दांव लगाकर जुआ खिलाते हुए मौके पर पकड़े गए। जिनके पास से 870/-रूपये नगदी,एक नग विभिन्न अंकों के आगे पैसा लिखा हुआ 03 नग सट्टा पट्टी,01 नग डाट पेन जप्त किया गया।
वहीं आरोपी योगेश देवांगन पिता भोमराज देवांगन उम्र 40 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 11 चुरियारापारा नगरी थाना नगरी जिला धमतरी द्वारा राजाबाड़ा नगरी में आम जगह पर लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर रुपए पैसे की हार जीत की दांव लगाकर जुआ खिलाते हुए मौके पर पकड़े गए। जिनके पास से 2350/- रूपये नगदी,एक नग विभिन्न अंकों के आगे पैसा लिखा हुआ, 01 नग डाट पेन जप्त किया गया। दोनों सटोरिये के खिलाफ थाना नगरी में अप.क्र.48,49/24 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 06 (क)जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है। एवं दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।