गौ-सेवक ओमेश बिसेन पर प्राण घातक हमला
- रायपुर
- Posted On

panchayattantra24.-रायपुर । शहर भीतर गौ-सेवक ओमेश बिसेन पर जानलेवा हमला हुआ है। इसके बाद संगठन से लेकर गौसेवा से जुड़े समर्थक पुरानी बस्ती थाने पहुंचे हुए है। मिली जानकारी के अनुसार राधास्वामी नगर के पास क्लीनिक में दवा लेने पहुंचे ओमेश बिसेन पर अज्ञात आरोपियों ने हमला कर दिया।
उनके साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गए। मारपीट का वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला और कुछ लोग बिसेन को मारते नजर आ रहे है। इसके बाद घायल अवस्था में बिसेन पुरानी बस्ती थाना पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद बिसेन को मुलायजा के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, मामले की विवेचना की जा रही है।