फॉरेस्ट गार्ड पर शिकारियों का हमला, डॉक्टरों ने ऐसे निकाला पीठ में धंसा तीर
- रायपुर
- Posted On
रायपुर । बार नवापारा अभ्यारण्य में ड्यूटी पर तैनात एक फारेस्ट गार्ड पर शिकारियों ने तीर से हमला कर दिया। शिकारियों ने फारेस्ट गार्ड पर तीर-धनुष से वार किया और तीर उसकी पीठ में धंस गया। घायल फारेस्ट गार्ड की पीठ में धंसे तीर को रायपुर के एक सुपरस्पेसिलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने बड़ी ही सावधानी के साथ बाहर निकाला और फारेस्ट गार्ड की जान बचा ली।
जानकारी के मुताबिक बार नवापारा अभ्यारण्य के चरौदा बीट में तैनात फारेस्ट गार्ड योगेश्वर सोनवानी और चौकीदार रामजी बीट में गश्त के लिए निकले थे। इसी दौरान उन्हें जंगल में तीर-धनुष लिए शिकारी नजर आए। दोनों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो शिकारियों ने तीर से हमला कर दिया ।
एक तीर योगश्वर के कमर के ऊपरी हिस्से में जा धंसा। घटना की जानकारी तत्काल उच्च अधिकारियों को दी गई और घायल फारेस्ट गार्ड को साथ में मौजूद चौकीदार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ।
यहां से उसे रायपुर स्थित एमएमआई अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सफलता पूर्वक तीर को बाहर निकाला और गार्ड की जान बचा ली। शिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी पतासाजी की जा रही है।