CM साय ने पूर्व राज्यपाल रमेश बैस कोदी जन्मदिन की बधाई
- रायपुर
- Posted On
panchayattantra24.-रायपुर। वरिष्ठ राजनीतिज्ञ रमेश बैस को CM साय ने जन्मदिन की बधाई दी। सीएम ने X में लिखा, वरिष्ठ राजनीतिज्ञ, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल आदरणीय श्री रमेश बैस जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।
जानिए रमेश बैस के बारे में रायपुर से भाजपा के दिग्गज नेता बैस का राजनीतिक जीवन 1978 में शुरू हुआ जब वे नगर निगम पार्षद बने। बैस धीरे-धीरे राज्य स्तर की राजनीति में उतर गए, उनका पहला विधानसभा चुनाव 1980 में तत्कालीन अविभाजित मध्य प्रदेश के मंदिर हसौद निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा गया । उन्होंने वह चुनाव जीता लेकिन 1985 में अगला चुनाव हार गए। संगठन के प्रति अपनी निष्ठा और प्रतिबद्धता के लिए जाने जाने वाले, उन्हें 1989 के लोकसभा चुनाव में रायपुर का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था। उसके बाद वे लगातार छह बार लोकसभा सांसद बने - 1996, 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में।