कांजी हाउस में 30 गायों की दर्दनाक मौत, ग्रामीण देखकर सहम गए
- छत्तीसगढ़
- Posted On
panchayattantra24.-बलौदाबाजार । जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां कांजी हाउस में 30 गायों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चारा पानी नहीं मिलने की वजह से बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना बलौदाबाजार जिले के लवन ब्लॉक ग्राम मरदा का है।
दरअसल, यहां कांजी हाउस के एक कमरे पर बड़ी संख्या में गायों को ठूस ठूस कर रखा गया था। यहां गायों के लिए किसी प्रकार की चारा पानी की व्यवस्था नहीं थी। इस बात की जानकारी जब तहसीदार को लगी तो उन्होंने मौके पर कांजी हाउस पहुंचे और मामले की जांच की। जहां बड़ी संख्या में एक ही कमरे पर गायों को रखा गया था। जिसमें 30 गायों की मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद अब कलेक्टर भी घटना स्थल पहुंच गया और मामले की जांच कर रहे हैं।