अरुण साव, आज नामांकन दाखिल करेंगे डॉ.रमन सिंह, धरमलाल कौशिक सहित कई बीजेपी नेता रहेंगे मौजूद
- बिलासपुर
- Posted On
बिलासपुर । भारतीय जनता पार्टी के बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी अरुण साव आज नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर बिलासपुर, बिल्हा, मस्तूरी, बेलतरा, कोटा, तखतपुर, लोरमी और मुंगेली इन सभी 8 विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता विशेष रूप से शामिल होंगे। रैली की अगुवाई भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, लोकसभा संयोजक अमर अग्रवाल, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, सांसद लखनलाल साहू करेंगे। बीजेपी की पूरी कोशिश है कि नामांकन रैली में अधिक से अधिक भीड़ जुटाई जाए। बीजेपी नामांकन के बहाने शक्ति प्रदर्शन की कोशिश करेगी। बता दें कि बीजेपी ने इस बार बिलासपुर से अरुण साव को अपना प्रत्याशी बनाया है। वर्तमान में लखन लाल साहू यहां से सांसद है। बिलासपुर में 23 अप्रैल को मतदान होना है।