Friday, 14 March 2025

भट्ठी का गर्म लोहा गिरने से 7 कर्मी झुलसे, बढ़ सकती है संख्या,

भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस वन में आज फिर बड़ा हादसा हो गया। एसएमएस वन के ब्लास्ट फर्नेस फटने से संयंत्र में मौजूद 7 कर्मी घायल हो गए हैं। जिसमें भट्ठी का गर्म लोहा गिरकर बाल्टी से कंट्रोल रूम के अंदर पहुंच गया। गर्म लोहे की चपेट में आने से 7 लोग बुरी तरह झुलस गए। सभी को सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है गर्म लोहे की चपेट में आने वाले ​क​र्मियों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे की जानकारी मिलने पर प्लांट के जीएम व सीईओ मौके पहुंचे। मेल्टिंग शॉप एसएमएस-वन में धमाके में 7 लोग घायल हैं। इनमें से 6 बीएसपी कर्मी और 2 ठेका श्रमिक है। सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है एसएमएस-1 के फर्नेस के को खाली करने के दौरान अचानक एक के बाद एक दो ब्लास्ट हो गए। ब्लास्ट के दौरान वहां अफरा तफरी का महौल भी हो गया।

  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed