देवर ने अपनी ही भाभी की कर दी हत्या,खूनी वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
- छत्तीसगढ़
- Posted On
panchayattantra24.-कोण्डागांव। जिले के केशकाल से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी ही भाभी की हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी देवर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के ठेंगापारा की है। बताया जा रहा है कि देवर और भाभी का कुछ बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद सनकी देवर ने अपनी भाभी की हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची तब तक आरोपी फरार हो गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। इधर घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस आसपास और परिजनों से घटना की पूछताछ कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।