नितिन नबीन और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दौरा कार्यक्रम
- रायपुर
- Posted On
panchayattantra24.-रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज कवर्धा के प्रवास पर रहेंगे. वे चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज द्वारा आयोजित 53 वां केंद्रीय महाधिवेशन में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री साय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर स्थित पुलिस ग्राउंड हैलीपैड से 12:20 बजे कवर्धा के लिए प्रस्थान होंगे.
12:50 बजे कवर्धा के न्यू पुलिस लाईन स्थित हैलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद 53 वां केंद्रीय महाधिवेशन-चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज द्वारा आयोजित महाधिवेशन में शामिल होंगे. यह महाधिवेशन पीजी कॉलेज मैदान स्थित न्यू इनडोर स्टेडियम में आयोजित है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 2 से 2:30 बजे तक समय आरक्षित है. 2:40 बजे मुख्यमंत्री साय कवर्धा से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. वही भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन आज रायपुर आएंगे. वे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा अब तक सदस्यता अभियान में मिली सफलता और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी. बैठक में सदस्यता अभियान के सारे पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.