आईसीयू में स्वाइन फ्लू के 2 मरीजों को कराया गया भर्ती,एक वेंटिलेटर सपोर्ट में
- छत्तीसगढ़
- Posted On
panchayattantra24.-राजनांदगांव । मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में स्वाइन फ्लू के 2 मरीजों को भर्ती किया गया है। इसमें एक पुरूष एवं एक महिला स्वाइन फ्लू से पीड़ित है। पुरूष की हालत गंभीर होने पर उसे वेंटिलेटर में रखा गया है वहीं महिला की हालत स्थित है उसका इलाज किया जा रहा है। वर्तमान में मिले इन 2 मरीजों को मिला कर जिले में अब तक स्वाइन फ्लू से पीड़ित पांच मरीज मिल चुके है। विगत दिनों मिले तीन मरीजों में 2 की मौत हुई थी। इसमें एक चार साल के मासूम एवं छुईखदान क्षेत्र के मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा था।