आक्रोशित ग्रामीणों ने समझाने आए तहसीलदार व सीईओ को घेरा,
- छत्तीसगढ़
- Posted On
बलौदाबाजार । जिले के ग्राम पंचायत खैरा में ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं. इसकी वजह है उनकों शौचालय निर्माण की राशि का नहीं मिलना. जिससे ग्रामीण आक्रोशित होकर समझाने आए तहसीलदार व सीईओ को चारों ओर से घेर लिया है. तहसीलदार की गाड़ी के सामने महिलाए धरने बैठ गई है ।
दरअसल यह पूरा मामला बलौदाबाजार जनपद पंचायत का है. गांव को ओडीएफ तो घोषित कर दिया गया, लेकिन इसके बावजूद अधिकांश घरों में अभी तक शौचालय बना ही नहीं है. जिन्होंने शौचालय बना भी लिया है उनको पैसे नहीं दिया गया है. जिस बात को लेकर ग्रामीण नाराज है. हालांकि इस दौरान वहां पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद हैं ।