केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शेयर किया डॉक्यूमेंट्री, नक्सलवाद का दंश
- बस्तर
- Posted On

panchayattantra24.-बस्तर । केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने एक डॉक्यूमेंट्री शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, नक्सल हमलों से प्रभावित होने वाले लोगों की अंतहीन पीड़ा और दर्द को बताती ‘बस्तर शांति समिति’ द्वारा बनाई गई यह डॉक्यूमेंट्री सभी को देखनी चाहिए। मानवता के दुश्मन नक्सलवाद ने कैसे इन लोगों के जीवन को उजाड़ दिया...इनका यह दुःख ह्यूमन राइट्स का एक तरफा शोर मचाने वाले लोगों के दोगलेपन को भी दर्शाता है।