CRPF जवानों से भरा एक ट्रक पलटा, एक जवान की हालत गंभीर
- छत्तीसगढ़
- Posted On
panchayattantra24.-जगदलपुर । बस्तर और दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर बास्तानार घाट में CRPF जवानों से भरा एक ट्रक पलट गया है। हालांकि, इस घटना में एक जवान को गंभीर चोट आई है। अन्य को मामूली छोट है। बताया जा रहा है कि जवान जगदलपुर से दंतेवाड़ा जिले की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान टर्निंग प्वाइंट में हादसा हुआ है। मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है।
बस्तर जिले के ASP महेश्वर नाग ने बताया कि ये सारे CRPF के जवान हैं। सभी बारसूर जा रहे थे इसी दौरान ट्रक बास्तानार घाट में अनियंत्रित होकर पलट गया। इसकी खबर मिलते ही बस्तर जिले की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इधर दंतेवाड़ा के ASP आरके बर्मन ने बताया कि हमें भी हादसे की खबर मिली थी। गीदम थानेदार धनंजय सिन्हा समेत अन्य जवानों को मौके के लिए निकाला गया है। सभी जवान ठीक हैं। कुछ को चोट आई है।