बिलासपुर की प्रतिष्ठित लेखिका कृष्णा मानसी को मिला भारत भाग्य स्मारिका सम्मान
- बिलासपुर
- Posted On
panchayattantra24.- बिलासपुर । स्वर्णिम दर्पण पत्रिका एवं आर्या पब्लिकेशन के संस्थापक सौरभ पांडेय द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हजरतगंज लखनऊ के निराला सभागार में साहित्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में बिलासपुर छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित लेखिका कवियित्री मंजूलता मेरसा "कृष्णा मानसी" को भारत भाग्य स्मारिका सम्मान प्रदान किया गया। साहित्य के क्षेत्र में कृष्णा मानसी को अनवरत साहित्य साधना हेतु स्वर्णिम शील्ड, गोल्डन पेन, व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कृष्णा मानसी राष्ट्रीय भाषा हिंदी व अंचल की भाषा छत्तीसगढ़ी में लिखती हैं। गायन, लेखन व नृत्य में उन्हें पारंगत हासिल है। कृष्णा मानसी प्रमुख रूप से पंथी गीत लेखन व गायन के साथ विभिन्न विषयों पर काव्य लेखन करती हैं।