जर्जर सड़क से लोग परेशान, श्राद्ध के तहत प्रदर्शन
- छत्तीसगढ़
- Posted On
panchayattantra24.-अंबिकापुर । सरगुजा जिले में सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन श्राद्ध का यह कार्यक्रम पूरे विधि विधान से पंडित बुलाकर कराया गया। सड़क सत्याग्रह के संयोजक डा योगेंद्र सिंह गहरवार ने कहा कि अंबिकापुर के नागरिकों के द्वारा सड़क सत्याग्रह नामक अभियान लंबे समय से चलाया जा रहा है और इसके तहत शहर सहित जिले की खराब सड़कों को ठीक करने के लिए समय-समय पर अधिकारियों का ध्यान आकर्षण करने ऐसा प्रदर्शन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के लिए सड़क सत्याग्रह से जुड़े लोगों के द्वारा शोक पत्र भी जारी किया गया जिसमें निवेदन किया गया था कि सभी लोग अंबिकापुर के घड़ी चौक पर पहुंचे और श्राद्ध के इस कार्यक्रम में भाग लें। अंबिकापुर नगर निगम की सड़कों के अलावा नेशनल हाईवे की सड़कों की हालत बेहद खराब है और इसकी वजह से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। लोगों की जान जा रही है यही वजह है कि अंबिकापुर के प्रबुद्ध नागरिक सड़क सत्याग्रह के माध्यम से लंबे समय से सड़कों को ठीक करने के लिए जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों के सामने गुहार लगा रहें है लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो श्राद्ध जैसा यह कार्यक्रम करना पड़ा।