पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत महिला अफसरों को स्टार लगाकर एसपी ने दी बधाई
- छत्तीसगढ़
- Posted On
panchayattantra24.-बालोद । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत स्थानांतरित हुए अधिकारियों को पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक एस. आर भगत व अति. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के द्वारा पदोन्नत हुए अधिकारीयों नवनीत कौर एवं गीता वाधवानी को कंधे पर अशोक स्तंभ लगाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर बेहतर कार्य करने हेतु बधाई दी गई। इस मौके पर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं ऑफिस स्टाफ तथा परिजनों के द्वारा उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते पदोन्नती एवं नवीन जिला पदस्थापना हेतु शुभकामनाएं दी गई।
इस दौरान एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक चित्रा वर्मा ,डीएसपी बोनीफास एक्का, डीएसपी राजेश बागड़े, रक्षित निरीक्षक रेवती वर्मा ,बालोद थाना प्रभारी रविशंकर पांडे, यातायात प्रभारी राकेश ठाकुर, एवं समस्त ऑफिस स्टाफ उपस्थित रहें।