यातायात स्टॉफ द्वारा छात्र-छात्राओं को पढ़ाया गया यातायात नियमों का पाठ
- छत्तीसगढ़
- Posted On
panchayattantra24.-धमतरी। यातायात उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में यातायात स्टॉफ द्वारा स्कूली छात्र- छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज दिनांक 17.10.24 को वन्देमातरम इंग्लिश स्कूल धमतरी में पहुंचकर यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उनि. खेमराज साहू एवं यातायात स्टॉफ द्वारा उपस्थित 200 छात्र- छात्राओं व शिक्षकों को यातायात जागरूकता संबंधी बैनर, पोस्टर व पाम्पलेट दिखाकर यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बतायें।
की हमेशा बांये दिशा में चलना चाहिए, एक के पीछे एक होकर चले, झुंड में नही चलना चाहिए, दो पाहिया वाहन में तीन सवारी ना चले, बिना हेलमेट के वाहन नही चलाना चाहिए, बिना लायसेंस के वाहन ना चलायें, नाबालिक बच्चें वाहन ना चलायें, दोस्तों के साथ गति मुकाबला ना करें, कभी भी अनावश्यक व असावधानीपूर्वकओवरटेक नही करना चाहिए आदि यातायात नियमों से अवगत कराने के साथ ही चौक- चौराहों में लगे यातायात सिग्नल का पालन करने बताकर यदि लाल बत्ती जल रही है, तो स्टाप लाईन के पीछे रूकने, हरी बत्ती जलने पर यदि रास्ता साफ हो तो आगे बढ़ने, पीली बत्ती जलने पर यदि आप स्टाप लाईन के पीछे है, तो स्टाप लाईन में रूके, स्टाप लाईन पार कर चुके है, तो तत्काल आगे बढ़े बताया। साथ ही मार्ग के सूचनात्मक,संकेतात्मक चिन्हों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाकर हमेशा यातायात नियमों का पालन करने एवं अपने परिजन को भी पालन हेतु प्रेरित करने बताया गया।