गरियाबंद नेशनल हाइवे में कार जली हालत में मिली, घटना संदिग्ध
- छत्तीसगढ़
- Posted On
panchayattantra24.-गरियाबंद। नेशनल हाइवे के किराने गड्ढे में सुबह-सुबह पूरी तरह से जली हुई कार नजर आई. कार का दरवाजा बंद था, और अंदर कोई सवार भी नहीं था. ऐसे में यह दुर्घटना आम लोगों के साथ-साथ पुलिस के लिए भी एक पहेली बन गई है. फिलहाल, पुलिस कार नंबर के सहारे पतासाजी करते हुए मामले की तह तक जाने में जुटी है.
आज सुबह नेशनल हाइवे में कोतवाली क्षेत्र में लावलीहुड कॉलेज के पास खाई में एक पूरी तरह से जली कार लोगों ने देखी. कार पूरी तरह से पलट हुई थी, जिसके चारों चक्के ऊपर थे. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की. कार के नंबर प्लेट में सीजी 13 AJ 9991 लिखा हुआ है, जो मंजू देवी अग्रवाल के नाम से पंजीकृत है.