अंबिकापुर स्थित निवास पर मंत्री रामविचार नेताम से मिले सरपंच
- छत्तीसगढ़
- Posted On
panchayattantra24.-अंबिकापुर। मंत्री रामविचार नेताम से सरपंच मिले। x पोस्ट में मंत्री ने बताया कि आज अंबिकापुर स्थित निवास पर ग्राम पंचायत भदार, शंकरगढ़ के सरपंच स्वर भगत , ग्राम नवकी के पूर्व बीडीसी शिव शांडिल्य , ग्राम लाऊ के पूर्व सरपंच सुरेश और ग्राम चंद्रेली के पूर्व सरपंच रामदयाल ध्रुव ने मुझसे सप्रेम भेंट वार्ता की। इस अवसर पर सभी से ग्रामीण विकास, जनहित से जुड़े मुद्दों और पंचायतों के सशक्तिकरण पर विस्तार से चर्चा हुई।
एक और पोस्ट बलरामपुर के पुलिस थाने में गुरुचंद्र मंडल की संदेहजनक और दुखद मृत्यु की खबर से मन अत्यंत व्यथित है। उनके निवास ग्राम संतोषी नगर पहुंच शोक-संतप्त परिवार से मुलाकात की और अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। एक बेटा, एक भाई खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मां महामाया से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहने का साहस दें। यह मेरा संकल्प है कि इस हृदयविदारक घटना के दोषी, चाहे वे कितने ही प्रभावशाली क्यों न हों, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। न्याय की इस राह में मैं हर कदम उनके साथ खड़ा हूँ और परिवार को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है।